अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद, दी गई विभिन्न पंचायतों की जानकारी
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सविता कुमारी एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबालक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सविता कुमारी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला के साथ विद्यालय प्रधान राम बालक राम ने किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सविता कुमारी ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो छात्र नियमित रूप से विद्यालय आते हैं तथा जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें ही इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। जो बच्चे विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें मिलने वाली सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। इसीलिए सभी अभिभावक प्रत्येक दिन अपने बच्चों को निश्चित रूप से विद्यालय भेजें, जिससे शिक्षा और समृद्धि साथ-साथ आएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें