के. के. पाठक का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर त्याग-पत्र वायरल
सरकार ने उथल-पुथल के संकेत, शिक्षकों में खुशी, अभिभावकों में चिंता
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। के के पाठक ने खुद अपने पद को त्यागने की पेशकश की है। उन्होंने अपना आवेदन सौंप दिया है। बता दें कि के के पाठक इन दिनों छुट्टी पर चल रहे थे। हालांकि सरकार की ओर से अभी इसे स्वीकृत नहीं किया गया है। के के पाठक ने 9 जनवरी को ही अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने खुद ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद को छोड़ने की इच्छा जताते हुए इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफा का लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
के के पाठक का इस्तीफा सरकार को मिला है। इन दिनों के के पाठक छुट्टी पर गए थे। उन्होंने अपने अवकाश की अवधि दो दिन और बढ़ा ली थी। 16 जनवरी तक वो अवकाश पर हैं। वहीं इस बीच वो मंगलवार को अचानक दफ्तर पहुंच गए थे। के के पाठक को लेकर पहले से कई तरह की चर्चा चल रही थी। उनके इस्तीफे की बात भी सुर्खियों में रही लेकिन इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही थी। अब उनके इस्तीफे का पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने पद त्यागने की इच्छा जतायी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें