बेहतर समाज के लिए शिक्षा की भूमिका अहम: डीएसपी नजीब अनवर

"सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर बीईओ शबनम कुमारी को दी गई विदाई" 


विद्यापतिनगर। किसी भी सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है, बिना शिक्षा समाज में अपराध और अनाचार में वृद्धि हो जाती है, जिससे समाज टूट जाता है, ऐसे में समाज को बेहतर बनाने के लिए छात्रों और युवाओं को शिक्षा दे कर अनुशासित करने में शिक्षकों का योगदान सर्वोपरि है, उक्त बातें दलसिंहसराय के एसडीपीओ नजीब अनवर ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि बीआरसी विद्यापतिनगर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उप महासचिव रमेश रजक ने की, वहीं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनंत कुमार राय ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी को माला पहनाकर व बुके भेंटकर उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों ने सम्मानित किया तथा उन्हें अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अनवर ने बीईओ शबनम कुमारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें कुशल प्रशासक के रूप में याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रुप में शबनम कुमारी का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया। उनके कार्य कुशलता व नम्र व्यवहार से सभी प्रभावित रहे। बीआरपी व शिक्षकों ने कहा कि एक अधिकारी के रूप में हर कार्य में वे सहयोग व सुझाव देते रहे। उनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा। इस अवसर पर शिक्षक व कर्मियों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की विद्यापतिनगर में उनकी सेवा समाप्त हो गई, सेवाकाल का यह अंतिम दिन सदा स्मरण में रहेगा। उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी, कर्मी व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण, गुलजारी प्रसाद, युगेश्वर महतो, कुमार रंजन, जयराम पासवान, आलोक कुमार शर्मा, सुधीर कुमार साह, हेमंत कुमार महतो, मोहम्मद शाकिल अहमद, सतेंद्र कुमार, पप्पू कुमारी, विजया भारती, चन्दा प्रियदर्शिनी, पवन कुमार झा, आनंद कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे