त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत

बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक : प्राचार्य मरियम्मा थॉमस 



विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में स्थित संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में आयोजित त्रिदिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन पर शनिवार को विद्यालय द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर बच्चों ने अपना दम-खम दिखाया। वार्षिक खेल उत्सव के समापन पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मरियम्मा थॉमस ने कहा कि खेल का बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बड़ी भूमिका होती है, खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक बच्चे पर उनके अभिभावकों और विद्यालय के द्वारा पढ़ाई को लेकर अतिरिक्त दबाव बनाया जा रहा है, जिससे बच्चे तनाव महसूस कर रहे हैं। इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्षान्त पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के साथ-साथ उनका स्वस्थ मनोरंजन भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार एवं राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा 21-23 दिसम्बर के बीच त्रिदिवसीय  एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें ऊंची कूद, लम्बी कूद, दौड़ (100मी. 200मी. 400मी एवं 800मी.), रिले दौड़, गोला फेंक, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेल स्पर्धाओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके लिए बच्चों के अलग-अलग समूह बनाए गए थे। इनमें सबसे बेहतर प्रदर्शन रेड हाउस समूह का रहा, समूह के कप्तान आदर्श कुमार गुप्ता एवं प्रेरणा सक्सेना सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता ब्लू हाउस की टीम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक के. ए. थॉमस ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मरियम्मा थॉमस, शिक्षक राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, मनीष कुमार, नंदन कुमार, नारायण कुमार, आनंद कुमार, अनीस कुमार, स्वास्तिक कुमार, सुन्देश्वर, निक्की कुमारी, रश्मि कुमारी, नीतू कुमारी, रिंकू कुमारी, राखी कुमारी, स्नेहा कुमारी, रिचा कुमारी आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे