एक देशी कट्टा और 32 जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने दो युवकों को दबोचा
समस्तीपुर। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के दिशा-निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में जिले के लरझा घाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं 32 कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत तीन नवम्बर की शाम गुप्त सूचना के आधार पर लरक्षाघाट थाना अंतर्गत ग्राम परकोलिया के समीप शक के आधार पर दो व्यक्तियो को पुलिस ने रूकने के लिए ईशारा किया गया। इस दौरान पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे युवकों में से एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा ।
गिरफ्तार युवक की पहचान लरक्षा घाट थाना अंतर्गत भूइधर गांव निवासी गिरेन्द्र यादव के पुत्र राजूल यादव (26 वर्ष) के रूप में की गई। युवक के पास से तलाशी के कम में एक देशी कट्टा एवं 32 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने दूसरे साथी के बारे में पुलिस को जानकारी दी, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुसरे अभियुक्त अंकित कुमार पिता फुलेश्वर यादव ग्राम शाहपुर थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया। पुछताछ के क्रम में हथियार तथा गोली बेचने वाले अन्य अपराधकर्मियों के बारे में जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। इस अभियान में लरझा घाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक हरिनंदन यादव, शिवराज कुमार, कुन्दन कुमार, सुशील कुमार, अमरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें