सेवानिवृत्ति से पूर्व सेवा पुस्तिका की मांग को लेकर कर्मी का प्रखंड कार्यालय पर धरना
विद्यापति नगर । अपनी सेवा पुस्तिका की मांग को लेकर विद्यापतिनगर प्रखंड में कार्यरत एक कर्मी गत 2 दिनों से प्रखंड कार्यालय के समीप चिलचिलाती धूप में धारणा पर बैठे हुए हैं, जिस पर अब तक प्रखंड कार्यालय द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है । इस बाबत प्रखंड में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक अवधेश कुमार ने बताया कि वे 30 अप्रैल 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके लिए जिला स्थापना शाखा में सभी कागजात जमा कराने होते हैं परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुझे अब तक सेवा पुस्तिका नहीं दी जा सकी हैं, जो बेहद दुख का विषय है । उन्होंने कहा कि कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनम् को इस बाबत मैंने आवेदन देकर सेवा पुस्तिका की मांग की है, परंतु उनके द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है, जिस कारण मुझे एसीपी के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा।
उन्होंने कहा है कि जब तक मुझे सेवा पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा । वही पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनम् ने बताया कि उक्त कर्मी अवधेश कुमार द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद एवं निराधार हैं, उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं, वे काम करने में भी अक्षम है, सेवा पुस्तिका देने की कार्रवाई विभागीय स्तर पर की जा रही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें