बदलेगा कलेवर, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर



विद्यापतिनगर । प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण जिले के अनुकरणीय विद्यालयों में से एक है, इस बाबत विद्यालय को नए रंग रूप में लाने एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने की हर कवायद की जा रही है । विगत दो महीनों से विद्यालय के रंग रोगन, वर्ग कक्ष की मरम्मत, नए भवन का जीर्णोद्धार, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत की व्यवस्था, प्रकाश एवं सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है । विद्यालय प्रधान अमित भूषण ने बताया कि हमारा विद्यालय जिले का अनुकरणीय विद्यालय हैं, इसी कारण हम चाहते हैं कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार किया जाए, ताकि बच्चों को उचित शैक्षिक माहौल मिल सके, इसी के मद्देनजर विद्यालय के हर वर्ग कक्ष का रंग-रोगन एवं मरम्मत का कार्य प्रगति पर है, साथ ही विद्यालय में पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, कलाभवन, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष कॉमन रूम बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें छात्राओं के लिए जरूरी सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे, इसके अलावा बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं हाथ धोने की व्यवस्था होनी ।

         गौरतलब है कि सरकारी विद्यालय में यदि इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी तो निश्चित रूप से निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी सरकारी विद्यालयों की ओर आकर्षित होंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे