धूमधाम से मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती
Samvad AapTak: बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला के "शुभद्रा भवन" में बड़े ही धूमधाम के साथ जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, विनोद प्रसाद सिंह,जदयू के ही बाढ़ जिला संगठन के उपाध्यक्ष रवि सिंह चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। माल्यार्पण के बाद उपाध्यक्ष रवि सिंह चौहान ने बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता का गुणगान करते हुए लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें