ग्रामीणों ने नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कराने का लिया संकल्प
Samvad AapTak: बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी प्रखण्ड अंतर्गत तारतर गांव में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए गांव के लोगों ने बाढ़ के पतित पावन उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर यज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया। संकल्प लेने वाले लोगों में पटना जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के सचिव दिनेश यादव,घोसवरी प्रखण्ड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदय शंकर कुमार,लाला यादव, सरोज यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
ज्ञातव्य हो कि इस यज्ञ में महंत कि भूमिका में नगीना यादव,मकेश्वर यादव,संजय यादव होगें तथा संन्यासी कि भूमिका में साको यादव एवं मुकेश पासवान मुख्य रूप से होंगे।सभी ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ली। यज्ञ का शुभारंभ 26 अप्रैल को भव्य कलशयात्रा से शुरू होगी जिसमें सैंकड़ों महिलाएं एवं बच्चियां लाल पीले वस्त्र में अपने सर पर मोकामा प्रखंड के सौनार गंगा घाट से गंगाजल भरकर यज्ञस्थल तक ले जायेंगी और यज्ञ की शुरुआत विधिवत शुरु हो जायेगी। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 26अप्रैल से शुरू होकर 04मई तक चलेगा। यज्ञस्थल पर कृष्ण लीला का भी आयोजन किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें