खाना बनाने के क्रम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख



विद्यापति नगर । प्रखंड के कांचा पंचायत में खाना बनाने के क्रम में लगी आग से घर में रखे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे कांचा पंचायत के वार्ड संख्या 4 बहादुरपुर ग्राम निवासी मोहम्मद ओहिद उर्फ राजा के घर में खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई, झोपड़ी का घर होने के कारण आग जल्दी ही पूरे घर में फैल गई, जिस कारण घर में रखें किसी भी सामान को बचाया नहीं जा सका । आग लगने की खबर सुन कर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उक्त घर में रखे लाखों रुपए की संपत्ति जल चुके थे । घटना के संबंध में गृह स्वामी मोहम्मद ओहिद ने अंचलाधिकारी अजय कुमार को आवेदन देकर बताया है कि घर में आग लगने के कारण सभी सामान जल गए, जिससे जीना दुश्वार हो गया है । उन्होंने बताया है कि घर में रखें खाने-पीने के सामानों के अलावा कपड़ा एवं बिस्तर तक जल गए हैं, इस बाबत गृह स्वामी ने सरकार से मांग की है कि पुनर्वास की व्यवस्था कराई जाए ताकि जीवन को पुनः पटरी पर लाई जा सके । गौरतलब है कि पछिया हवा चलने एवं भीषण गर्मी पड़ने के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है, ऐसे में आवश्यकता है कि लोग सचेत रहें ताकि आग लगने की वारदात से बचा जा सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे