छात्रों को उचित शैक्षिक माहौल देना होगा प्रमुख लक्ष्य : अमित भूषण
समस्तीपुर। विद्यालय के विकास के साथ-साथ छात्र - छात्राओं को उचित शिक्षा का माहौल देखते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से हमारा प्रमुख लक्ष्य जोड़ना होगा, उक्त बातें विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर (दक्षिण) के नवनियुक्त प्रभार प्रधानाचार्य अमित भूषण ने पदभार ग्रहण करने के बाद बातचीत करते हुए क्वी। श्री भूषण ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के साथ उचित परामर्श एवं मार्गदर्शन लेकर, मैं विद्यालय तथा क्षेत्र के बच्चों के सतत विकास के लिए प्रयास करता रहूंगा। क्षेत्रीय में अपने निर्णय व अनुशासनिक विरासत को विशिष्ट आयाम स्थापित करने वाले विद्यापति माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय, मऊ बाजीपुर दक्षिण में गुरूवार को नए प्रभार प्रभारी के रूप में अमित भूषण ने पदभार संभाला। विभागीय निर्देश के आलोक में सेवानिवृत प्राचार्य रामराजी पोद्दार ने उन्हें पदभार ग्रहण विवरण दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री भूषण ने कहा कि विद्यालय के मनोयोग व अनुशासित विरासत को नए आयाम स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही सभी शिक्षकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। स्टेट स्कूल के शिक्षकों ने भूषण के माता पिता का स्वागत किया। इस अवसर पर मांडवी कुमारी, पूजा कुमारी, पावेल सक्सेना, बिपिन कुमार सिंह, शारदा कुमारी, संजीव कुमार, प्रभात कुमार, मजहर इमामा, शाह जहां अंसारी, उमेश कुमार, हरेंद्र दास, अजय सिंह कुमार, लिपिक अशोक कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद हैं ।
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें