सुख,शांति और समृद्धि की कामना के साथ मां दुर्गा की हुई विदाई


Samvad AapTak: प्रखंड
 मुख्यालय विद्यापतिनगर सहित विभिन्न गांवों में बुधवार को विजयादशमी का त्यौहार श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई स्थानों पर माता दुर्गा की प्रक्रियाओं का विसर्जन किया गया ।  विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर एवं मऊ बाजार स्थित ऐतिहासिक पुरानी दुर्गा  में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ  हुआ। हालांकि कई पूजा पंडालों में शुक्रवार को विसर्जन नहीं हुआ।

         मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर शारदीय नवरात्र में लोगों के लिए आस्था का विशेष केंद्र रहा, मंगलवार को वर्षा से मेला प्रभावित रहा, लेकिन विजयादशमी पर श्रद्धालु आस्था और विश्वास से लवरेज दिखे। इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थायी है, जिनकी पूजा सालों भर की जाती हैं, यहां सिर्फ सहायक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

विज्ञापन:-


बरसात पर भारी पड़ी आस्था 

मंगलवार को विद्यापतिनगर सहित पूरे बिहार में सुबह से ही रुक रुक कर बर्षा होती रही जिससे संपूर्ण बाजार में पानी तथा कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन बरसात पर आस्था भारी पड़ी। दिन ढलते ही मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। 

पुरानी दुर्गा पूजा समिति ने सहयोग के लिए जताया आभार 

शारदीय नवरात्र के समापन पर पुरानी दुर्गा पूजा समिति ने मंदिर प्रशासन को सहयोग देने से लिए ग्रामीणों एवं युवाओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया। समिति का मानना है कि दुर्गा में हमें लोगों का भरपूर सहयोग मिला, आगे भी इसी प्रकार सहयोग की कामना है।


रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय दलसिंहसराय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे