दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने रखा व्रत, माता का दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़
SamvadAapTakNews: विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर सहित विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।विद्यापतिधाम, हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, शेरपुर एवं मऊ बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लम्बी कतार लगी रही। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ती चली गई।शाम के समय खोईंंछा भरने के लिए महिलाओं को लम्बा इंतजार करना पड़ा। सर्वाधिक भीड़ मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर एवं वैष्णवी दुर्गा मंदिर में देखी गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक पूजा करने से व्यक्ति के सारे दुख दूर हो जाते हैं। इस पावन पर्व के आखिरी दो दिन यानी अष्टमी और नवमी तिथि सबसे ज्यादा खास मानी जाती है, क्योंकि इस दौरान कन्या पूजा किया जाता है। खास बात ये है कि इस साल दुर्गा अष्टमी पर बेहद ही शुभ संयोग है। शास्त्र के जानकारों के अनुसार इस शुभ योग में मां अंबे की पूजा बेहद फल दायी साबित होगी।
नवरात्रि की अष्टमी तिथि को महाअष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के मां गौरी स्वरूप की अराधना की जाती है। मान्यताओं अनुसार मां गौरी माता पार्वती के 16 वर्ष का अविवाहित रुप हैं। अधिकतर लोग इस दिन छोटी कन्याओं को घर बुलाकर उनका पूजन करते हैं। उन्हें खाना खिलाते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें