आधा दर्जन शराब कारोबारी भेजे गए जेल
पटना। पटना जिला के बाढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब पीने और कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए सोमवार को अवैध कारोबार के कई पुराने मामले में करीब आधा दर्जन अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष के मुताबिक बाढ़ कांड संख्या 439/22 के नामजद अभियुक्त रोशन कुमार, रोहित कुमार और अभिनव कुमार को पुलिस ने अगवानपुर गांव के पास से शराब के नशे में उधम मचाते हुए गिरफ्तार किया। वहीं कांड संख्या-415/22 के आरोपी दीपक महतो, सैदपुर गांव निवासी और कांड संख्या-27/20 के नामजद अभियुक्त उदय पासवान, फतेहचंद गांव निवासी और कांड संख्या-59/20 के नामजद अभियुक्त महेंद्र चौधरी सरकटी गांव निवासी को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें