दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो घायल



दलसिंहसराय
। दलसिंहसराय प्रखंड के नगरगामा में मंगलवार को  दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ! मृतक की पहचान विद्यापति नगर थाना के गढ़सीसई के रामबाबू राय के पुत्र अर्जुन राय  (23) के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान उसी गांव के राजकुमार महतो के पुत्र रामबाबू महतो (22) एवं मृतक की मां अनीता देवी के रूप में हुई है ! स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया , जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक अर्जुन राय अपनी मां के साथ दलसिंहसराय से घर लौट रहा था , इसी क्रम में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई ! घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए तथा पुलिस को सूचना दी ! पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ! उधर अर्जुन राय की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ! घटनास्थल पर पहुंचे दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी !

रिपोर्ट, विकास कुमार पांडेय दलसिंहसराय (समस्तीपुर )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे