आरएसएस देश और चरित्र निर्माण करने वाली संस्था है... विधायक ज्ञानेंद्र सिंह "ज्ञानू"

 आरएसएस देश और चरित्र निर्माण करने वाली संस्था है... विधायक ज्ञानेंद्र सिंह "ज्ञानू"




पटना। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ,"ज्ञानू" शनिवार को बाढ़ पहुंचे।वे बाढ़ का काशी कहे जाने वाले बाबा उमानाथ पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद उमानाथ मंदिर घाट पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद श्री ज्ञानू अनुमंडल के डाकबंगला सभागार में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने एवं उनकी समस्याओं को जानने के लिए महिने में तीन-चार बार बाढ़ आता हूं।मुझे यहां की सम्मानित जनता ने लगातार चार बार अपना प्रतिनिधि चुना और विधानसभा भेजा। इसलिए मैं यहां की जनता को अपना परिवार मानता हूं। उन्होंने कहा कि बाबा उमानाथ के सटे घाटों, गुंबदों आदि का निर्माण करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से कराई जा रही है और इसके आसपास धर्मशाला एवं दुकानों के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश भी दिया गया है। विधायक श्री ज्ञानू ने ये भी कहा कि करीब 25 करोड़ लागत से भव्य अनुमंडलीय अस्पताल भवन के अलावा बाढ़,बेलछी अथमलगोला प्रखंड में स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निर्माण कराया जाएगा।

               


पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा आरएसएस जैसे संगठन की तुलना पीएफआई से करने की बात कहे जाने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आरएसएस देश और चरित्र निर्माण करने वाली संस्था है इसकी तुलना पीएफआई से करना काफी निंदनीय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे