बाढ़: अलग -अलग घटनाओं में 1 की मौत कई ज़ख्मी

बिजली के खंभे से टकराकर वाहन गड्ढे में पलटी  


बाढ़। 
बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के तरौना गांव के तीखी मोड़ के पास एक लग्जरी वाहन बिजली के खंभे से टकराकर बगल के पानी भरे गड्ढे में जा पलटी। इस हादसे में वाहन पर सवार कुर्मीचक मध्य विद्यालय की शिक्षिका उषा कुमारी और उसके पति जख्मी हो गए। महिला टीचर के पांव में गंभीर चोटें आई है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दोनों दंपत्ति को गड्ढे से बाहर निकाला गया। वही जेसीबी के माध्यम से वाहन को बाहर निकालने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने बताया कि घायल परिवार चक सामिया गांव का रहने वाला है, जो फिलवक्त बरबीघा में रह रहा है। स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे तभी अचानक हादसा हो गई।

बाढ़-सरमेरा सड़क पर यात्री बस एवं ई-रिक्शा में टक्कर,एक की मौत, 3 ज़ख्मी

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना के ठीक सामने बाढ़-सरमेरा पथ पर शनिवार को ई-रिक्शा और यात्री बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 65 वर्षीय रेखा देवी नामक महिला की मौत हो गई। वहीं 55 वर्षीय गीता देवी, 60 वर्षीय अभय सिंह और 22 वर्षीय अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी दरबे गांव के एक ही परिवार के रहने वाले हैं। एक ही परिवार के होने के कारण गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे