स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (सहरसा) में बाढ़ की बेटियों का जलवा
स्कूल स्टेट एथेलेटिक्स चैंपियनशिप,सहरसा में बाढ़ कि बेटियों का जलवा
बाढ़। बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो सहरसा में चल रहा है। उसमें पटना के बालिका वर्ग के तरफ बाढ़ की रहने वाली श्वेता कुमारी ऊंची कूद में गोल्ड मेडल एवं बाढ़ के ही मानसी कुमारी जो अचुआरा की रहने वाली हैं ऊंची कूद में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं लंबी कूद में उमे हबीबा बाढ़ बाजार की खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। टीम मैनेजर प्रमोद जी ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी उनके संरक्षण में संत जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल बाढ़ के क्रीड़ा मैदान में अभ्यास करती हैं । पूरा स्कूल प्रशासन अपने छात्राओं पर गर्व कर रहा है और शिक्षक शिक्षिकाएं की दुआ उन खिलाड़ियों के साथ हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें