सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से लगा खरमास, नहीं होंगें कोई मांगलिक कार्य

 सूर्य के मीन राशि में प्रवेश से लगा खरमास


भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं कर्मकांड विशेषज्ञों ने पंचागों के हवाले से बताया कि बनारसी पंचांग के अनुसार 14 मार्च की रात 2.10 बजे सूर्य मीन राशि में प्रवेश किये। वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार रात्रि 03:36 बजे सूर्य का मीन में प्रवेश हुआ। मिथिला पंचांग में भद्रामुख के हिसाब से समय निर्धारित की जाती है जबकि बनारसी पंचांगों में भद्रा पूछ के अनुसार। सूर्य ही संक्रांति और लग्न के राजा माने जाते हैं। इनकी राशि का परिवर्तन ही खरमास का घोतक है।

नारायण प्रभु की पूजा विशेष फलदायी

ज्योतिषी पंडित के मुताबिक खरमास में किसी प्रकार शुभ मांगलिक आयोजन नहीं होंगे। विवाह, नये घर में गृह प्रवेश, नये वाहन की खरीदी, संपत्तियों का क्रय विक्रय, मुंडन संस्कार जैसे अनेक शुभ कार्य पर बंद हो गए। खरमास 14 अप्रैल को लगभग 10:30 बजे सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ समाप्त हो जाएगा। सूर्य, गुरु की राशि धनु एवं मीन राशि में प्रवेश करता है तो इससे गुरु का प्रभाव समाप्त हो जाता है। शुभ मांगलिक कार्यों के लिए गुरु का पूर्ण बली अवस्था में होना आवश्यक है। कहा जाता है कि खरमास के दौरान सूर्य मलिन अवस्था में रहता है, इसलिए इस एक माह की अवधि में किसी भी प्रकार के शुभ मांगलिक कार्य नहीं किये जाते। खासकर इस समय विवाह संस्कार तो बिलकुल नहीं किए जाते हैं, क्योंकि विवाह के लिए सूर्य और गुरु दोनों को मजबूत होना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे