बेख़ौफ़ अपराधी ने पटना साहेब स्टेशन के पास पान दुकानदार को मारी गोली,मौके पर ही मौत


PATNA; बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने पटना साहिब स्टेशन के पास दिनदहाड़े एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान नेहरू टोला निवासी पान दुकानदार उपेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक उपेन्द्र सिंह अपनी दुकान खोलने के लिए पटना साहिब स्टेशन पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद मौ के पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उपेन्द्र सिंह को इलाज के लिए NMCH लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे