बेख़ौफ़ अपराधी ने पटना साहेब स्टेशन के पास पान दुकानदार को मारी गोली,मौके पर ही मौत


PATNA; बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने पटना साहिब स्टेशन के पास दिनदहाड़े एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान नेहरू टोला निवासी पान दुकानदार उपेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक उपेन्द्र सिंह अपनी दुकान खोलने के लिए पटना साहिब स्टेशन पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद मौ के पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उपेन्द्र सिंह को इलाज के लिए NMCH लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन