संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कृषि विज्ञान केन्द्र, पटना के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान एवं कार्यक्रम सहायक को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

चित्र
संवाद आपतक: 05 अगस्त 2025 को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के 16वीं स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद, डॉ० श्रीनिवास राव, कुलपति, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली एवं डॉ० डी० आर० सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के करकमलों के द्वारा डॉ० रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान  एवं श्री अखिलेश कुमार, कार्यक्रम सहायक (संगणक) को सामुदायिक रेडियो स्टेशन (91.2 FM) कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इन दोनों के परिश्रम एवं अथक प्रयास के फलस्वरूप सामुदायिक रेडियो स्टेशन कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक रेडियो स्टेशन को "वेव्स कम्युनिटी रेडियो कंटेंट चैलेंज अवार्ड 2025" मुम्बई में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।

पी0 एम0 किसान सम्मान निधि के 20वीं किस्त के हस्तानांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

चित्र
माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वाराणसी उत्तर प्रदेश से जारी किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़,  पटना के प्रांगण में किसानों के बीच प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला पार्षद, बाढ़ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए एवं अपने संबोधन में उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में अपनी भागीदारी एवं लाभ लेने की चर्चा की। इस कार्यक्रम में श्री राजेश सिंह राजू, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाएं जन धन योजनाए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। इस मौके पर केन्द्र की प्रधान डाॅ रीता सिंह ने उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु जमा किये गये दस्तावेजों को अच्छी तरह जांच लेनी चाहिए साथ ही साथ किसानों को ई.के वाई सी आवश्यक रूप से करवानी चाहिए।  जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने भाग लेकर माननीय प्रधानमंत्री के उद्बोधन से लाभान्वित हुए एवं सभी ...