विद्यापतिधाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर, किए गए थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर, किए गए थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम विद्यापतिनगर । सावन की दूसरे सोमवारी पर विद्यापतिधाम में जलाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही। जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी छोटे बड़े शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गये थे। देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ के अतिप्रिय सावन माह के दूसरे सोमवार को इलाके के विभिन्न शिवालयों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही भक्तों की टोली विद्यापतिधाम पर पहुंचने लगी। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाए सबने शिवालयों में पूजा अर्चना किया। सुबह से ही लोगों की भीड़ नदी तट पर भी रही। लोग झमठिया, चमथा, पतसिया गंगा नदी सहित अन्य घाटो में स्नान कर पूजा के लिए जल लेकर विद्यापतिधाम के लिए रवाना हुये। फूल और पूजा सामग्री की जमकर हुई खरीदारी पूजा अर्चना के लिए लोगों ने बाजारों में और मंदिर परिसर में लगे दूकानों से फूल, बेलपत्र व पूजन सामग्री की खूब खरीदारी किया। कांवर, पीटू, गेरूआ वस्त्र व ...