संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेहतर समाज के लिए शिक्षा की भूमिका अहम: डीएसपी नजीब अनवर

चित्र
"सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर बीईओ शबनम कुमारी को दी गई विदाई"  विद्यापतिनगर। किसी भी सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है, बिना शिक्षा समाज में अपराध और अनाचार में वृद्धि हो जाती है, जिससे समाज टूट जाता है, ऐसे में समाज को बेहतर बनाने के लिए छात्रों और युवाओं को शिक्षा दे कर अनुशासित करने में शिक्षकों का योगदान सर्वोपरि है, उक्त बातें दलसिंहसराय के एसडीपीओ नजीब अनवर ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि बीआरसी विद्यापतिनगर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उप महासचिव रमेश रजक ने की, वहीं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनंत कुमार राय ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी को माला पहनाकर व बुके भेंटकर उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों ने सम्मानित किया तथा उन्हें अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अन...

उमानाथ धाम में मनाया गया तुलसी पूजन दिवस समारोह

चित्र
  बाढ़: अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ भारत,बिहार प्रदेश पटना कमेटी के द्वारा बाढ़ के ऐतिहासिक उमानाथ धाम में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया, जिसमें प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पाण्डेय, उपाध्यक्ष संजीत तिवारी, प्रवक्ता जितेंद्र नारायण पाठक, मिडिया प्रभारी सर्वोदय पाण्डेय, महासचिव संजय पाण्डेय, धर्म संस्कृति अध्यक्ष विजय पाण्डेय तथा बाढ प्रखंड अध्यक्ष अनिल पाण्डेय भाग लिए सनातन समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।वक्ताओं ने तुलसी के आध्यात्मिक महत्व और जीवन मे तुलसी के उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला।

एक दिवसीय बाल संसद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  बाढ़:दिनांक 23 /12/ 2023 को बिहार दलित विकास समिति बाढ़ के प्रांगण में नौ सरकारी विद्यालय के चयनित बच्चों का एक दिवसीय बाल संसद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण का विधिवत्त उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का अभिवादन किया गया । सर्वप्रथम इस प्रशिक्षण का उद्देश्य संस्था के प्रभारी इतवारी जी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि विद्यालय में सक्रिय भागीदारी नेतृत्व क्षमता का विकास ,आत्मविश्वास, संप्रेषण क्षमता आदि का विकास होता है, विजय कुमार विद्यावासनी के प्रधानाध्यापक जी ने बाल संसद की गतिविधियों पर विस्तार से सरल शब्दों में बच्चों को समझने का सफल प्रयास किया।  प्रखंड परियोजना प्रबंधक महोदय बाल संसद गठन प्रक्रिया से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक पूरी जानकारी के साथ सरल शब्दों में बताते हुए प्रश्नोत्तरी कर समझने का कार्य किया काली स्थान की युक्ति के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति एवं राजाराम भारती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।मंच का सफल संचालन श्रुति कुमारी ने किया अन्य उपस्थित अतिथिगण मोहन कुमार, अमित कु...

त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत

चित्र
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक : प्राचार्य मरियम्मा थॉमस  विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में स्थित संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में आयोजित त्रिदिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन पर शनिवार को विद्यालय द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर बच्चों ने अपना दम-खम दिखाया। वार्षिक खेल उत्सव के समापन पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मरियम्मा थॉमस ने कहा कि खेल का बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बड़ी भूमिका होती है, खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक बच्चे पर उनके अभिभावकों और विद्यालय के द्वारा पढ़ाई को लेकर अतिरिक्त दबाव बनाया जा रहा है, जिससे बच्चे तनाव महसूस कर रहे हैं। इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्षान्त पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों के शारीरिक, मानसिक एव...

धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

चित्र
बाढ़: सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड, बाढ़ के पावन प्रांगण में महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती (राष्ट्रीय गणित दिवस) शुक्रवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अनेक गणितीय प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात हुआ । दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के पश्चात प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में श्री रामानुजन के जीवन एवं कृतित्व तथा गणित विषय की महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । इसके उपरांत श्रीमती सुनीता दीदी जी, श्री मनीष आचार्य जी, श्री सत्यनारायण आचार्य जी एवं श्री विवेक आचार्य जी ने भी भैया- बहनों के बीच अपने विचार प्रस्तुत किए । तत्पश्चात विद्यालय के भैया- बहनों द्वारा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी गई ।  इस विशेष अवसर पर विद्यालय में भैया- बहनों के बीच गणितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गणितीय पहेली प्रतियोगिता, रामानुजन के जीवन पर आधारित भाषण एवं चित्र प्रतियोगिता, पहाड़ा (सीधी एवं उल्टी) प्रतियोगिता, गणितीय रंगोली तथा गणित दौड़ प्रतियोगिता...

एक देशी कट्टा और 32 जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

चित्र
समस्तीपुर। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के दिशा-निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में जिले के लरझा घाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं 32 कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत तीन नवम्बर की शाम गुप्त सूचना के आधार पर लरक्षाघाट थाना अंतर्गत ग्राम परकोलिया के समीप शक के आधार पर दो व्यक्तियो को पुलिस ने रूकने के लिए ईशारा किया गया।  इस दौरान पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे युवकों में से एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा ।  गिरफ्तार युवक की पहचान लरक्षा घाट थाना अंतर्गत भूइधर गांव निवासी गिरेन्द्र यादव के पुत्र राजूल यादव (26 वर्ष) के रूप में की गई।  युवक के पास से तलाशी के कम में एक देशी कट्टा एवं 32 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने दूसरे साथी के बारे में पुलिस को जानकारी दी, जिसके आधार पर ...

शिखा राज बनी सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ), गांव की बेटियों को भी मिलेगी प्रेरणा

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम नरेश साह की पुत्रवधू व प्रो.रवि रंजन कुमार की पत्नी शिखा राज का चयन एपीओ अर्थात सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर किया गया है । शिखा ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ) के पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल की है। शिखा राज ने एपीओ बन कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। शिखा राज के सहायक अभियोजन पदाधिकारी बनने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिखा राज के देवर सह पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी भाभी शुरू से ही पढ़ाई के प्रति उन्मुख एवं लगनशील रही हैं। दो वर्षों तक दिल्ली में रहकर अध्ययन करने के बाद पिछले कुछ दिनों से वह घर पर रहकर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शिखा राज ने अपने तीसरे प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।  इस परीक्षा में 541 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, जिसमें शिखा राज...