गंगा नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक डूबे, दो कि गई जान
BARH,PATNA: बाढ़ थाना क्षेत्र के पोस्टऑफिस गंगा घाट के सामने दियारा घाट में रविवार को दो युवक स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब गए, जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि बिचली मलाही के नया टोला निवासी अशोक पासवान के घर से चार लड़के गंगा स्नान करने के लिए घाट पर पहुंचे, जहां नाव के द्वारा चारों गंगा नदी के बीच वाले दियारा पर चले गए। वहां स्नान करने के क्रम में दो युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बाकी के दो लड़कों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नही सके। डूबने वालों में 25 वर्षीय बृजेश कुमार तथा एक 27 वर्षीय अविनाश कुमार उर्फ गुड्डू बताया जा रहा हैं, जिनमें से एक अशोक पासवान का पुत्र तथा एक भतीजा है। अशोक पासवान जो गुड्डू के पिता है, एनटीपीसी (बाढ़) में काम करते हैं। घटना की सूचना प्रशासन को मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में डूबने वालों की तलाश शुरू कर दी। घंटो प्रयास करने के बाद स्थानीय गोताखोरों एवं मछुआरों की मदद से खोजबीन चलती रही। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुटी और बॉडी को ढूंढकर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शव को अप...