संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पालना विद्यालय से संवरेगा बचपन ; प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

चित्र
  विद्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के कष्टहारा-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर नवस्थापित पालना घर (दृष्टि द विज़न प्ले स्कूल) की कक्षा संचालन का शुभारंभ बुधवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ मधुकर प्रसाद सिंह एवं बछवाड़ा प्रखंड की जिला पार्षद वीणा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत निदेशक संजीव कुमार झा ने अंगवस्त्र, पुष्पमाला पाग आदि भेंट कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह स्कूल शिक्षा की दिशा में मिल का पत्थर सिद्ध होगा, इस प्रकार की विद्यालय की आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में भी महसूस की जाने लगी है ।   उन्होंने कहा कि यदि बचपन से ही बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाय तो निश्चित रूप से बच्चे का भविष्य संवर सकता है। जिला पार्षद वीणा देवी ने कहा कि शिक्षा से ही सुसं...

शोक सभा आयोजित कर पूर्व उपमुख्यमंत्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
विद्यापतिनगर । राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के असामाजिक निधनं से मर्माहत राजग कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार की शाम प्रखंड के साहिट पंचायत निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विपिन गिरी के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर उनके तेल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी एक सुलझे हुए और साफ छवि के नेता थे। उनका हंसमुख स्वभाव और सौम्य चेहरा हम सबको हमेशा याद रहेगा। वक्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए कहा कि बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने में उन्होंने नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह भी कहा जाता था। विदित हो कि श्री मोदी लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के द्वारा ...

भीड़ के सामने प्रशासनिक व्यवस्था रही नदारद, बेरिकेटिंग तोड़ मंच के निकट जाने की रही अफ़रा-तफ़री, पुलिस बनी रही मुक़दर्शक

चित्र
विद्यापतिनगर। तेजस्वी यादव की कांचा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में सुरक्षा को लेकर बनाया गया बेरिकेटिंग भीड़ के सामने ध्वस्त हो गया। लोग तेजस्वी यादव के सामने मंच के निकट जाने को लेकर सुरक्षा के लिए बनाया गया बेरिकेटिंग को तोड़ कर नारा लगाते मंच के निकट पहुंच गए। इस दौरान पुलिस मुकदर्शक बनी रही। कुछ लोग समझाते रहे, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। वाबजूद इसके कोई अनहोनी घटना होने से बच गया। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के जाने के बाद प्रशासन और लोगो ने राहत की सांस ली।

विद्यापतिधाम पहुंचे अमरेश राय, भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

चित्र
विद्यापतिनगर । उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तथा उनसे चुनाव जीतने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ अमरेश राय ने भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम के सर्वांगीण विकास का वादा किया तथा कहा कि बरसों से यह भूमि राजनीतिक रूप से उपेक्षित रही हैं, यदि वे सांसद बनते हैं तो अपने निजी फंड से मंदिर के विकास पर बल देंगे।                                        पूजा-अर्चना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने राजद और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय बनाम बाहरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा स्थानीय उम्मीदवार के बजाय बाहरी प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, जिससे आम लोग नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्थानीय उम्...