पालना विद्यालय से संवरेगा बचपन ; प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

विद्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के कष्टहारा-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर नवस्थापित पालना घर (दृष्टि द विज़न प्ले स्कूल) की कक्षा संचालन का शुभारंभ बुधवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ मधुकर प्रसाद सिंह एवं बछवाड़ा प्रखंड की जिला पार्षद वीणा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत निदेशक संजीव कुमार झा ने अंगवस्त्र, पुष्पमाला पाग आदि भेंट कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह स्कूल शिक्षा की दिशा में मिल का पत्थर सिद्ध होगा, इस प्रकार की विद्यालय की आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में भी महसूस की जाने लगी है । उन्होंने कहा कि यदि बचपन से ही बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाय तो निश्चित रूप से बच्चे का भविष्य संवर सकता है। जिला पार्षद वीणा देवी ने कहा कि शिक्षा से ही सुसं...