प्रखंड में खुला पहला पालना घर, खेल-खेल में मिलेगा बच्चों को ज्ञान

विद्यापतिनगर। शिक्षा से ही बच्चों का जीवन संवर सकता है, किसी भी सुसभ्य समाज की कल्पना तभी की जा सकती है, जब वहां की नई पीढ़ी शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़कर अपने आप को बेहतर सिद्ध करें। यदि बच्चे को बाल्यावस्था से ही खेल-खेल के माध्यम से ज्ञान देने का प्रयास किया जाए, तो यह शिक्षा के क्षेत्र में सबसे उत्तम जरिया सिद्ध हो सकता है। उक्त बातें प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर पंचायत के कष्टहारा-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर नवनिर्मित पालना घर (दृष्टि द विज़न प्ले स्कूल) के उद्घाटन के बाद उपस्थित अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजितपुर दक्षिण के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित भूषण ने कही। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत निदेशक संजीव कुमार झा ने अंगवस्त्र, पुष्पमाला पाग आदि भेंट कर किया गया। आयोजित समारो...