संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रखंड में खुला पहला पालना घर, खेल-खेल में मिलेगा बच्चों को ज्ञान

चित्र
विद्यापतिनगर। शिक्षा से ही बच्चों का जीवन संवर सकता है, किसी भी सुसभ्य समाज की कल्पना तभी की जा सकती है, जब वहां की नई पीढ़ी शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़कर अपने आप को बेहतर सिद्ध करें। यदि बच्चे को बाल्यावस्था से ही खेल-खेल के माध्यम से ज्ञान देने का प्रयास किया जाए, तो यह शिक्षा के क्षेत्र में सबसे उत्तम जरिया सिद्ध हो सकता है। उक्त बातें प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर पंचायत के कष्टहारा-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर नवनिर्मित पालना घर (दृष्टि द विज़न प्ले स्कूल) के उद्घाटन के बाद उपस्थित अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजितपुर दक्षिण के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित भूषण ने कही। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रविवार को  भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर  दक्षिण के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत निदेशक संजीव कुमार झा ने अंगवस्त्र, पुष्पमाला पाग आदि भेंट कर किया गया। आयोजित समारो...

सड़कों की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को राजा चौक से वाजिदपुर बाजार तक जाने वाली सड़क पर स्वच्छता कर्मियों के साथ झाड़ू लगा कर पंचायत के लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण में रहने का संदेश दिया। इस दौरान प्रखंड समन्वयक संजय कुमार एवं पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक मुंडन कुमार भी उपस्थित थे। मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके लिए प्रत्येक दिन प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कमी घर-घर ठेला  लेकर कचरे का उठाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों को इस अभियान के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाए रखने में पंचायत का सहयोग करें तथा स्वयं स्वस्थ रहें।

आग से चार घर जलकर राख, बकरी भी जिंदा जली

चित्र
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के मनियार पुर पंचायत वार्ड संख्या 7 रहिमपुर प्यारे में शनिवार की दोपहर अचानक लगी आग से चार घर जलकर राख हो गया, इस घटना में एक बकरी भी जिंदा जल गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने ही अंचलाधिकारी कुमार हर्ष एवं राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिल स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें हर-संभव मुआवजे का भरोसा दिलाया। अंचलाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि इस घटना में चार परिवारों के घर जले हैं, जिस कारण घर में रखें सभी सामान जल कर राख हो गए। इस घटना में विनोद पासवान, अनिल पासवान, रंजन पासवान तथा सीताराम पासवान के घर जल जाने से पीड़ित परिवार सड़क पर आ गए हैं।

स्कूली बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

चित्र
विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर में स्वीप के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर इसे और मजबूत करने की अपील की। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर और स्लोगन देते हुए चुनावों में अधिक से अधिक भाग लेने और अपने मत का दान करने की अपील करते हुए संदेश दिया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। चुनाव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें।   प्रभारी एचएम चंदा प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को प्रेरित किया गया कि वे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

जनता दरबार में एक मामले का हुआ निष्पादन

चित्र
विद्यापतिनगर। जमीनी विवाद मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में अवर निरीक्षक कृष्णा नन्द झा एवं सीआई कुमार गौरव एवं राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में एक मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इस दौरान राजस्व कर्मचारी ने बताया कि जमीन संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में परामर्श सभा का आयोजन किया जाता है।  आयोजित परामर्श सभा में पूर्व से चले आ रहे दो मामले में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान एक मामले का दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं जरुरी कागजात के जांचों उपरांत मामले का निष्पादन किया गया। शेष बचे एक मामले में सुनवाई हेतु अगली तिथि निर्धारित की गयी। आगे उन्होंने ने बताया की जनता दरबार में एक नया आवेदन भी प्राप्त हुई है,जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर जमीन संबंधी फरियादी मौजूद थे।

दीक्षांत सह सम्मान समारोह में उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

चित्र
विद्यापतिनगर। शिक्षा किसी भी सभ्य समाज की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है, शिक्षा से ही समाज में समृद्धि और खुशहाली आती है, इसीलिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उसे रोज विद्यालय भेजें, ताकि पढ़-लिखकर वह एक योग्य नागरिक बन सके। उक्त बातें मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर के प्रांगण में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दीक्षांत सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाजिदपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि आज के अर्थ युग में हर व्यक्ति आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिस कारण वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दे पाता है। लेकिन अब शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाया गया है। अब निजी विद्यालयों की तरह यहां भी छात्रों के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था, उन्हें विद्यालय के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी ने प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित कि...