जप्त देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण

बाढ़। दिनांक 19.04.2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न थानों एवं मद्य निषेध विभाग बाढ़ द्वारा जप्त अवैध देशी और विदेशी शराब जिसका समाहर्ता पटना के न्यायालय द्वारा विनिष्टीकरण आदेश के आलोक में शनिवार को बाजार समिति प्रांगण मोकामा एवं बाजार समिति प्रांगण बाढ़ तथा सालिमपुर थाना परिसर में विनिष्ट किया गया। विनिष्ट किए गए शराब की मात्रा में 616.160 लीटर विदेशी शराब एवं 14880लीटर देशी शराब कुल 2104.160 लीटर शराब का विनिष्टीकरण प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं मद्य निषेध के पदाधिकारी तथा थाना द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया।