भोलेनाथ की निकली बारात, दूल्हा बने शिव को देखने उमड़ी भीड़

विद्यापतिनगर । भक्त व भगवान की संगम स्थलों के रूप में विख्यात विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर से गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात की झांकी निकली। सीओ कुमार हर्ष ने झांकी को धार्मिक ध्वज शिव पताका दिखा कर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से रवाना किया। इस दौरान दूल्हा बने भगवान शिव और अन्य बारातियों को देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भी उमड़ पड़ी, बारात जिस रास्ते से भी होकर गुजरी, वहां लोगों ने गर्मजोशी से बारातियों का स्वागत किया।शिव बारात झांकी मलकलीपुर, मधैयपुर, केवटा, सरदारगंज, दलसिंहसराय पगड़ा, बसढिया होते हुए आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद शुक्रवार को मंदिर परिसर पर पहुंचेगी। जहां वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया जायेगा। झांकी में हाथी,घोड़ा, बंदर, भालू, ऊंट, बैल, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे। शिव बरात की झांकी प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिव पार्वती विवाह के पौराणिक दृश्य को भक्तों के हृदय में तरोताजा करने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को ...