संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोलेनाथ की निकली बारात, दूल्हा बने शिव को देखने उमड़ी भीड़

चित्र
विद्यापतिनगर । भक्त व भगवान की संगम स्थलों के रूप में विख्यात विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर से गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात की झांकी निकली। सीओ कुमार हर्ष  ने झांकी को धार्मिक ध्वज शिव पताका दिखा कर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से रवाना किया। इस दौरान दूल्हा बने भगवान शिव और अन्य बारातियों को देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भी उमड़ पड़ी, बारात जिस रास्ते से भी होकर गुजरी, वहां लोगों ने गर्मजोशी से बारातियों का स्वागत किया।शिव बारात झांकी मलकलीपुर, मधैयपुर, केवटा, सरदारगंज, दलसिंहसराय पगड़ा, बसढिया होते हुए आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद शुक्रवार को मंदिर परिसर पर पहुंचेगी। जहां वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया जायेगा। झांकी में हाथी,घोड़ा, बंदर, भालू, ऊंट, बैल, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे। शिव बरात की झांकी प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिव पार्वती विवाह के पौराणिक दृश्य को भक्तों के हृदय में तरोताजा करने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को ...

शिवलिंग स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर किया गया गंगा पूजन, कलशयात्रा कल

चित्र
  विद्यापतिनगर। प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं ढाला के समीप नवनिर्मित ब्रह्मेश्वर महादेव शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ तेघड़ा के निकट अयोध्या घाट पहुंच कर गंगा पूजन किया गया। इस दौरान बनारस से आए आचार्य पंडित पुरषोत्तम झा व अन्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  यजमानों ने गंगा पूजन कर महाआरती की। इससे पूर्व अनुष्ठान में यजमान बनने वाले 11 लोगों ने गंगा तट पर विधिवत् मुण्डन कराया। पांच दिनों तक चलने वाले श्री श्री 108 ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचेगी। गुरुवार को भगवान का पुष्पाधीवास, फलाधीवास, अन्नाधीवास, वस्ताधीवास आदि कराया जाएगा, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण होगा तथा रात्रि में शिव विवाह उत्सव मनाया जाएगा। 9 मार्च को अष्टयाम के साथ महाप्रसाद वितरण सह भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन...

समारोह पूर्वक मनाया गया महावीर मंदिर का प्रथम वर्षगांठ, सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगड़ा ढाला स्थित महावीर मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर मंदिर परिसर में संकटमोचन हनुमान की महाआरती कर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया, बाद में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन को लेकर मंदिर समिति के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। प्रथम स्थापना दिवस के मद्देनजर महावीर मंदिर की विशेष साफ-सफाई कर भव्य एवं आकर्षक ढंग से संपूर्ण मंदिर की साज-सज्जा की गई थी। आयोजन समिति के संयोजक रजनीश कुमार झा ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में संपूर्ण क्षेत्र वासियों का सहयोग मिला। पिछले वर्ष 3 मार्च को ही प्रतिमा स्थापित कर उनका प्राण-प्रतिष्ठा किया गया था।  एक वर्ष पूरा होने पर रविवार को मंदिर का वर्षगांठ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के ख्याति प्राप्त भजन गायक अर्जुन झा के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के बाद सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। इस आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।