संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में पंचमहला ओपी के पुलिस पदाधिकारी सहित दो जवान और एक गाड़ी चालक गिरफ्तार

चित्र
बाढ़। सोमवार को बाढ़ पुलिस ने ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में पंचमहला ओपी के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के 3 जवानों को गिरफ्तार  किया है. साथ ही थाने की गाड़ी चलाने वाले एक प्राईवेट चालक को भी गिरफ्तार किया है. यह गिरफ़्तारी एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई. इस बात की जानकारी बाढ़ के एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि 21 मई को फेसबुक के माध्यम से एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. इस वीडियो में पुलिस पदाधिकारी, गृहरक्षक जवान एवं एक अन्य व्यक्ति ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए नजर आ रहे थे. एएसपी ने कहा कि प्रारम्भिक जाँच से यह वायरल वीडियो मरांची थानांतर्गत पंचमहला ओपी से संबंधित होना पाया गया. इसके जाँच के क्रम में ट्रकों से वसूली करते व्यक्ति की पहचान पंचमहला ओपी के प्राईवेट चालक कुन्दन के रूप में की गई उन्होंने कहा कि वसूली कर रहे पुलिस पदाधिकारी की पहचान पुअनि शाहनवाज खाँ एवं पुलिस बल की पहचान गृहरक्षक फूल कुमार यादव, गृहरक्षक अरविन्द ठाकुर एवं गृहरक्षक मदन कुमार, जो सभी पंचमहला ओपी में तैनात हैं, के रूप में की गई. पहचा...

बाढ़: अलग -अलग घटनाओं में 1 की मौत कई ज़ख्मी

चित्र
बिजली के खंभे से टकराकर वाहन गड्ढे में पलटी   बाढ़।  बाढ़ अनुमंडल के  भदौर थाना क्षेत्र के तरौना गांव के तीखी मोड़ के पास एक लग्जरी वाहन बिजली के खंभे से टकराकर बगल के पानी भरे गड्ढे में जा पलटी। इस हादसे में वाहन पर सवार कुर्मीचक मध्य विद्यालय की शिक्षिका उषा कुमारी और उसके पति जख्मी हो गए। महिला टीचर के पांव में गंभीर चोटें आई है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दोनों दंपत्ति को गड्ढे से बाहर निकाला गया। वही जेसीबी के माध्यम से वाहन को बाहर निकालने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने बताया कि घायल परिवार चक सामिया गांव का रहने वाला है, जो फिलवक्त बरबीघा में रह रहा है। स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे तभी अचानक हादसा हो गई। बाढ़-सरमेरा सड़क पर यात्री बस एवं ई-रिक्शा में टक्कर , एक की मौत, 3 ज़ख्मी बाढ़।   बाढ़ अनुमंडल के  भदौर थाना के ठीक सामने बाढ़-सरमेरा पथ पर शनिवार को ई-रिक्शा और यात्री बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 65 वर्षीय रेखा देवी नामक महिला की मौत हो गई। वहीं 55 वर्षीय गीता देवी, 60 वर्षीय अभय सिंह और 22 वर्षीय अमि...

राज्यरानी ट्रेन की चपेट में आने से फतुहा स्टेशन के पास एक साथ मां-बेटी की मौत

चित्र
 PATNA:दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा रेलखंड पर फतुहा स्टेशन के समीप राज्यरानी ट्रेन की चपेट में आने से स्टेशन के पश्चिमी छोर पर शुक्रवार को एक साथ मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गांव निवासी स्व भोनू राय की पत्नी कांति देवी (50 वर्ष) एवं उसकी पुत्री मीनू कुमारी (20 वर्ष )के रूप में हुई जो कि वर्तमान में फतुहा के सोनारू मोहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. घटना के बाद ट्रैक पर मां-बेटी के शव रहने के कारण भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक फतुहा स्टेशन पर रुकी रही. पटरी से शव हटाये जाने बाद ट्रेन परिचालन शुरू हुआ. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी जानकारी के अनुसार, पटना जाने के लिए मां-बेटी सोनारू से रेल लाइन किनारे से चल कर फतुहा स्टेशन आ रही थी, तभी अप लाइन से गुजर रही राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. इसी क्रम में कांति देवी की छोटी बेटी निशा कुमारी जो फतुहा बाजार से ट्यूशन पढ़ कर सोनारू अपने घर जा रही थी, मां और बहन के शवों को देख दहाड़ मारकर रोने लगी और सदमे से बार-बार बेहोश हो ...

बाढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत द्वारा शनिवार को 449 मामलों का हुआ निपटारा

चित्र
  बाढ़।  शनिवार को पटना के बाढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजकुमार राजपूत एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह तालुका सचिव मिथिलेश कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर न्यायाधीश राजकुमार राजपूत ने कहा कि अदालती फैसलों में एक पक्ष के लोग असंतुष्ट हो जाते हैं। जब ऐसे छोटे-मोटे मामले लोक अदालत में निष्पादित किए जाते हैं तो ना किसी की हार होती है ना किसी की जीत। दोनों पक्ष संतुष्ट हो जाते हैं। वही मिथिलेश कुमार ने कहा कि न्यायालय के ऊपर बहुत सारे मामले का बोझ भी कम जाता है और शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में यहां समझौता भी हो जाता है। इस मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन, एसीजीएम तृतीय अमित कुमार शुक्ला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजेश बरनवाल, सुमित सहाय, ऋषभ श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। मामले को निष्पादित करने के लिए 5 बेंच का गठन किया गया था, जहां कुल 449 मामला का निष्पादन किया गया और बैंक एवं अन्य मामलों में एक करोड़ 30 लाख 9460 रुपए की राजस्...